विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में हार के बाद कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कमलनाथ (Kamal Nath) को अपनी MP इकाई के प्रमुख पद से हटा दिया। जीतू पटवारी (Jitu Patwari) नए PCC प्रमुख के रूप में नाथ की जगह लेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ के योगदान की सराहना करती है।”