MP BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को मध्य प्रदेश चुनावों (MP Election 2023) के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने अपने अपने मेनिफेस्टो में गेहूं के लिए MSP 2,700 रुपए प्रति क्विंटल और धान के लिए 3,100 रुपए और राज्य की प्रमुख योजना लाडली बहना के लाभार्थियों के लिए घर का वादा किया गया। गरीब परिवारों की लड़कियों को पोस्ट-ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, 12वीं कक्षा तक गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा और लाडली बहना और पीएम उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों के लिए 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर इसके सबसे अहम वादे हैं।