Get App

MP Election 2023: अपने गढ़ में 'कमल' खिलने से रोक पाएंगे कमलनाथ? छिंदवाड़ा में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

MP Election 2023: 76 साल के कांग्रेस के दिग्गज, छिंदवाड़ा के मौजूदा विधायक हैं और खुद को एक कट्टर 'हनुमान भक्त' बताते हैं। 17 नवंबर के विधानसभा चुनावों में उनके सामने बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) हैं, जो एक 'शिव भक्त' हैं। ये दोनों 2018 के विधानसभा चुनावों में भी आमने-सामने थे, जब नाथ ने 44 साल के साहू को 25,837 वोटों के अंतर से हराया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 1:19 PM
MP Election 2023: अपने गढ़ में 'कमल' खिलने से रोक पाएंगे कमलनाथ? छिंदवाड़ा में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
MP Election 2023: अपने गढ़ में 'कमल' खिलने से रोक पाएंगे कमलनाथ?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) राज्य में अपनी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कड़ी चुनौती मिल रही है। 76 साल के कांग्रेस के दिग्गज, छिंदवाड़ा के मौजूदा विधायक हैं और खुद को एक कट्टर 'हनुमान भक्त' बताते हैं। 17 नवंबर के विधानसभा चुनावों में उनके सामने बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) हैं, जो एक 'शिव भक्त' हैं।

ये दोनों 2018 के विधानसभा चुनावों में भी आमने-सामने थे, जब नाथ ने 44 साल के साहू को 25,837 वोटों के अंतर से हराया था। तब से साहू अपनी इस हार का बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी ने भी उन पर दोबार विश्वास जताया है और बीजेपी की मजबूत संगठनात्मक मशीनरी का समर्थन भी उन्हें हासिल है।

बीजेपी उम्मीदवार साहू छिंदवाड़ा जिले में पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि इस विधानसभा क्षेत्र में किस जाति और धर्म के करीब-करीब कितने मतदाता हैं।

चुनाव में कमलनाथ को औंधे मुंह गिराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि कमलनाथ कांग्रेस के जीतने की स्थिति में मुख्यमंत्री बनेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें