MP Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के एक बयान पर सियारी पारा बढ़ता दिख रहा है। कमलनाथ ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए बीजेपी (BJP) अकेले श्रेय नहीं ले सकती हैं और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि विवादित स्थल पर बने अस्थायी राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया और इस इतिहास को नहीं भूला जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "राम मंदिर (अयोध्या में) किसी एक पार्टी या व्यक्ति का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का है। बीजेपी राम मंदिर को अपनी संपत्ति समझकर हड़पना चाहती है... वे सरकार में थे, उन्होंने इसे बनाया। अपने घर से तो बनाया नहीं है। सरकार के पैसे से बनाया है।"