Anushakti nagar (Maharashtra) Vidhan Sabha Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा की अणुशक्ति नगर सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया। एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद कई राउंड तक आगे रहने के आखिरी दौर की गिनती में चुनाव हार गए। उन्हें एनसीपी (अजित पवार) नेता की सना मलिक ने 3,378 वोटों से चुनाव हराया है। सना मलिक, एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। यह उनका पहला चुनाव था। वहीं फहाद अहमद एक समाजिक कार्यकर्ता होने के साथ लीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति भी हैं। चुनाव में हार के बाद फहाद अहमद ने EVM पर सवाल उठाए हैं।