Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ 'महायुति' अलायंस में बड़े मतभेद की खबर सामने आई है। CNN-News18 को सूत्रों ने बताया कि गुरुवार (10 अक्टूबर) को कैबिनेट मीटिंग के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ तीखी बहस के बाद डिप्टी अजित पवार बैठक से बाहर चले गए। इससे सत्तारूढ़ गठबंधन में तनाव बढ़ने की चर्चा शुरू हो गई। बता दें कि सीएम शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की घटक है। महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी शामिल है।