Get App

Maharashtra: BJP को मुख्यमंत्री पद मिलना तय, लेकिन शिंदे नहीं बनना चाहते डिप्टी CM! महायुति में आज भी जारी रहेगा बैठकों का दौर

बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को जारी रखने का लगभग फैसला कर लिया है। साथ ही देवेंद्र फडणवीस का सीएम के रूप में वापस आना लगभग तय है। सूत्रों ने कहा कि शिंदे अपने बेटे श्रीकांत को डिप्टी सीएम नियुक्त करने पर जोर दे रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन 7 दिसंबर से पहले होने की संभावना नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 2:06 PM
Maharashtra: BJP को मुख्यमंत्री पद मिलना तय, लेकिन शिंदे नहीं बनना चाहते डिप्टी CM! महायुति में आज भी जारी रहेगा बैठकों का दौर
Maharashtra: BJP को मुख्यमंत्री पद मिलना तय, लेकिन शिंद नहीं बनना चाहते डिप्टी CM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर गतिरोध को खत्म करने के लिए गुरुवार रात महायुति नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। सूत्रों ने बताया कि CM पद बीजेपी को दे दिया गया है। राज्य का शीर्ष पद कौन संभालेगा, इस पर सस्पेंस के बीच, गुरुवार की बैठक में कैबिनेट बर्थ बंटवारे के बारे में चर्चा हुई, जिसमें महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के लिए नए कैबिनेट में कम से कम 12 प्रमुख मंत्री पद की मांग की।

BJP अध्यक्ष जेपीनड्डा और देवेंद्र फडणवीस और NCP के अजीत पवार सहित महायुति नेता भी बैठक का हिस्सा थे, जिसे शिंदे ने "अच्छा और सकारात्मक" बताया। उन्होंने पुष्टि की कि सीएम के चेहरे पर अंतिम फैसले के लिए आज मुंबई में एक और बैठक होगी।

शिंदे ने कहा, “बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमारी अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा हुई...महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। बैठक मुंबई में होगी।"

CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए महायुति नेता अगले हफ्ते दिल्ली में दूसरे दौर की चर्चा करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें