महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जान को खतरे की आशंका जताई है, जिसके बाद अधिकारियों को पूर्व फोर्स वन कर्मियों के साथ उनकी 'Z+' सिक्योरिटी कवर को बढ़ा दिया है। राज्य गृह विभाग के शीर्ष पदों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, खुफिया टीमों ने ऐसे कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट किए, जिससे BJP नेता की जान को खतरा होने का संकेत मिला है। सूत्रों ने ये नहीं बताया कि खतरा किस ग्रुप, गैंग या गुट से है, लेकिन कहा कि वे संभावित खतरों की जांच कर रहे हैं, और फडमवीस से सावधानी बरतने का आग्रह किया।