Get App

Maharashtra Chunav 2024: वर्चस्व, विरासत और बदला... महाराष्ट्र के ये पांच पावर सेंटर और सभी का मकसद एक

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: सिर्फ बहुमत हासिल करना और सरकार बनाना ही इस चुनाव मकसद नहीं है। बल्कि इस लड़ाई में कई बड़े दिग्गजों की शाख दांव पर लगी है, कोई बदले की भवना से मैदान में है, तो किसी को वर्चस्व कायम करना है। चलिए एक नजर डालते हैं, महाराष्ट्र चुनाव में 7 शक्तिशाली चेहरे पर और जानने की कोशिश करते हैं कि वे इस चुनाव में या ये चुनाव उनके लिए क्या मायने रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 9:39 PM
Maharashtra Chunav 2024: वर्चस्व, विरासत और बदला... महाराष्ट्र के ये पांच पावर सेंटर और सभी का मकसद एक
Maharashtra Chunav 2024: वर्चस्व, विरासत और बदला... महाराष्ट्र के ये पांच पावर सेंटर और सभी का मकसद एक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। एक बार फिर पांच क्षेत्रीय और दो राष्ट्रीय दल आमने-सामने होंगे। इस राजनीतिक लड़ाई और उसके नतीजे का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लड़ाई के अलावा, शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो-दो गुटों की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी।

सिर्फ बहुमत हासिल करना और सरकार बनाना ही इस चुनाव मकसद नहीं है। बल्कि इस लड़ाई में कई बड़े दिग्गजों की शाख दांव पर लगी है, कोई बदले की भवना से मैदान में है, तो किसी को वर्चस्व कायम करना है। चलिए एक नजर डालते हैं, महाराष्ट्र चुनाव में 7 शक्तिशाली चेहरे पर और जानने की कोशिश करते हैं कि वे इस चुनाव में या ये चुनाव उनके लिए क्या मायने रखता है:

शरद पवार: राजनीति के पुराने खिलाड़ी

महाराष्ट्र का चेहरा और हार मानने से इनकार करने वाले शरद पवार अपनी राह में कई झटके झेलने और उन्हें अवसरों में बदलने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, जब उनके भतीजे और NCP के दूसरे नंबर के नेता अजीत पवार ने विद्रोह किया और सत्तारूढ़ महायुति में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों के बड़े गुट को तोड़ लिया, सीनियर पवार ने सहानुभूति की लहर पैदा करने के लिए एक कदम उठाया और महा विकास अघाड़ी के भीतर बेस्ट स्ट्राइक रेट देते हुए लोकसभा चुनाव में जिन 10 सीटों पर चुनाव लड़े, उनमें से आठ पर जीत हासिल की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें