महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। एक बार फिर पांच क्षेत्रीय और दो राष्ट्रीय दल आमने-सामने होंगे। इस राजनीतिक लड़ाई और उसके नतीजे का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लड़ाई के अलावा, शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो-दो गुटों की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी।