महाराष्ट्र का फुलंब्री विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है और जनसंघ के समय से ही यहां इसका दबदबा रहा है। इस सीट पर पहली बार बीजेपी ने किसी महिला उम्मीदवार अनुराधा चव्हाण को मौका दिया है और यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के विलास औताडे से है। शिवसेना शिंदे गुट के रमेश पवार टिकट मिलने के चलते बगावती हो गए और उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरकर BJP के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। एक अलग विधानसभा क्षेत्र बनने से पहले फुलंब्री औरंगाबाद पूर्व विधानसभा क्षेत्र का एक हिस्सा था।