शरद पवार 1978 में महज 38 साल की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे। उन्हें महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होने का खिताब हासिल है। यह बात देश में राजनीति के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखने वाले हर व्यक्ति को मालूम है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पवार के साथ क्या हुआ? दरअसल इसके बाद की कहानी शरद पवार और कांग्रेस के चेक-मेट वाले संबंधों की दिलचस्प कहानी है। कभी कांग्रेस ने शरद पवार को पटखनी दी, तो जब पवार को मौका मिला तो वो भी कांग्रेस को सबक सिखाने से नहीं चूके। इस बीच पवार की पॉलिटिक्स में 360 डिग्री एंगल वाले राजनीतिक कदम भी दिखे। वर्तमान में महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन यानी महा विकास अघाड़ी के संरक्षक शरद पवार हैं। पवार के साथ शिवसेना का उद्धव गुट और कांग्रेस हैं। विपक्षी गठबंधन के सबसे अनुभवी नेता होने के नाते शरद पवार पर यह जिम्मेदारी है कि वह MVA की जीत सुनिश्चित करें।