महाराष्ट्र में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ और शाम को आए एग्जिट पोल में महायुति के सत्ता में वापसी के अनुमान लगाए गए। हालांकि, कांग्रेस को विदर्भ में बड़ी जीत का भरोसा है। कांग्रेस को यहां 62 में से 35 से 40 सीटें मिलने की उम्मीद है। इसलिए वोटिंग खत्म होते ही पार्टी ने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी। मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार को पूर्वी विदर्भ में विधायक को मैनेज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।