महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: कहीं पति के सामने पत्नी, तो चाचा को मिल रही भतीजे से चुनौती, कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: पवार परिवार के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले में शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) से उम्मीदवार युगेंद्र पवार बारामती सीट पर सत्तारूढ़ NCP का प्रतिनिधित्व कर रहे, अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: कहीं पति के सामने पत्नी, तो चाचा को मिल रही भतीजे से चुनौती

प्रतिद्वंद्वियों पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाले राजनीतिक दलों के बीच 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर भाइयों, रिश्तेदारों और पिता-बच्चों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। एक विधानसभा सीट पर तो पति और पत्नी के बीच मुकाबला है, जबकि एक दूसरी सीट पर चाचा और भतीजा एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पवार परिवार के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले में शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) से उम्मीदवार युगेंद्र पवार बारामती सीट पर सत्तारूढ़ NCP का प्रतिनिधित्व कर रहे, अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

चाचा भतीजे के बीच कड़ा मुकाबला

अजित पवार सात बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं और एक बार बारामती संसदीय सीट पर भी जीत हासिल की है।


यह दूसरी बार है, जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनकी ननद और NCP (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले ने बारामती संसदीय सीट से हराया था।

पड़ोसी कर्जत-जामखेड़ में अजित पवार के एक और भतीजे रोहित पवार NCP (SP) उम्मीदवार के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राम शिंदे के खिलाफ मुकाबले में हैं। रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं।

चुनावी मैदान में पति-पत्नी भी आमने-सामने

छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। संजना BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं।

संजना जाधव के भाई संतोष दानवे बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जालना में भोकरदन से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी अमित देशमुख लातूर और धीरज देशमुख पड़ोसी लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह, BJP सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे शिवसेना और निलेश राणे BJP प्रत्याशी के तौर पर कुडाल और कणकवली से चुनावी मुकाबले में हैं।

चुनावी मुकाबले में ठाकरे परिवार के लोग

मुंबई में ठाकरे परिवार के सदस्य अलग-अलग सीटों से चुनावी मुकाबले में हैं।

शिवसेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी मौसी के बेटे वरुण सरदेसाई पार्टी की टिकट पर वांद्रे (बांद्रा) पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

आदित्य के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई में पड़ोसी माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नाइक BJP प्रत्याशी के तौर पर ऐरोली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बेटे संदीप NCP (SP) प्रत्याशी के तौर पर पड़ोसी बेलापुर सीट से मुकाबले में हैं।

इसी तरह, महाराष्ट्र के मंत्री विजयकुमार गावित और उनकी बेटी और पूर्व सांसद हिना गावित भी चुनावी मुकाबले में हैं।

मंत्री गावित भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नंदुरबार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी बेटी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पड़ोसी अक्कलकुवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

छगन भुजबल और उनका भतीजा भी मैदान में

इस्लामपुर में NCP (SP) प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्राजक्त तनपुरे पार्टी की टिकट पर राहुरी से चुनाव लड़ रहे हैं।

NCP के मंत्री छगन भुजबल येवला से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नंदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार मुंबई की वांद्रे (बांद्रा) पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके भाई और पार्टी प्रत्याशी विनोद शेलार मलाड पश्चिम से चुनावी मुकाबले में हैं। वांद्रे पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में कई बॉलीवुड हस्तियों का घर है।

BJP के संतुकराव हंबार्डे नांदेड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके भाई और मौजूदा विधायक मोहनराव हंबार्डे कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नांदेड दक्षिण विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

नांदेड लोकसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा कांग्रेस सांसद वसंतराव चह्वाण के निधन के कारण कराना पड़ रहा है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा।

Mahayuti vs MVA: किसके पिटारे में क्या? महाराष्ट्र चुनाव में महिला, युवा और किसानों को लुभाने में लगे दोनों गठबंधन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 10, 2024 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।