महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने शिवसेना के विभाजन के लिए ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यहां तक कहा कि ठाकरे ने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया। गौरतलब है कि स्थापना के 56 साल बाद साल 2022 में शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई। आज शिवसेना (यूबीटी) की कमान उद्धव ठाकरे के पास है। शिवसेना (शिंदे) की बागडोर एकनाथ शिंदे के हाथ में है।
