Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने नागपुर-पश्चिम से सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पूर्व OSD सुमित वानखेड़े का भी नाम शामिल है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं। जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा झारखंड चुनाव के साथ की जाएगी।
बीजेपी ने नागपुर-मध्य सीट से प्रवीण प्रभाकरराव दटके, सावनेर से आशीष रंजीत देशमुख, कटोल से चरणसिंग ठाकुर, आर्वी से सुमित वानखेड़े, साकोली से अविनाश ब्राह्मणकर, चंद्रपुर से किशोर जोरगेवार, वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती हेमंत लव्हेकर और लातूर शहर से अर्चना चाकुरकर को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार कराड उत्तर सीट से मनोज घोरपड़े, मालशिरस से राम सतपुते, आष्टी से सुरेश धस, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और मुर्तिजापुर से हरीश पिंपले को टिकट दिया गया है।
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पिछले सप्ताह 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इससे पहले, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत तमाम दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे।
इस प्रकार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब तक 146 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से पार्टी के उम्मीदवार हैं। जबकि प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, अतुल सावे जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी टिकट दिया गया।
महाराष्ट्र में बीजेपी 'महायुति' गठबंधन का हिस्सा है। इस बार बीजेपी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है। फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं।
दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) है। इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), कांग्रेस तथा वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति बिल्कुल बदल गई है। साल 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा और अविभाजित शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बैनर तले साथ मिलकर लड़ा था।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबार्डे को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगस्त में मौजूदा कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया है। कांग्रेस ने दिवंगत चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को नांदेड़ संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के साथ होंगे। जबकि उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे। जबकि राज्य के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। बीजेपी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सहयोगी शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ सत्ता बरकरार रखने की इच्छुक है। 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं। 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल कीं।