Get App

Maharashtra Chunav: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर महायुति में टकराव! अजित पवार ने बताया गलत नारा, तो फडणवीस बोले- पुराने साथियों का असर अब भी है

Maharashtra Election 2024: "बटेंगे तो कटेंगे" नारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में अपनी हालिया रैलियों में दिया था। विपक्ष ने नारे में सांप्रदायिकता का आरोप लगाया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में एकता के संदेश को दोहराते हुए इसे "एक हैं तो सेफ हैं" में बदल दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 3:22 PM
Maharashtra Chunav: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर महायुति में टकराव! अजित पवार ने बताया गलत नारा, तो फडणवीस बोले- पुराने साथियों का असर अब भी है
Maharashtra Chunav: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर महायुति में टकराव! अजित पवार ने बताया गलत नारा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान को लेकर महायुति के दो बड़े नेता- BJP के देवेंद्र फडणवीस और NCP के अजित पवार आमने-सामने आ गए हैं। डिप्टी CM पवार ने कहा कि ऐसे नारों की कोई जगह नहीं है। उनके साथी उप-मुख्यमंत्री फडणवीस को उनकी ये बात पसंद नहीं आई। अपने सहयोगी के इस बयान से नाराज फडणवीस ने सुझाव दिया कि अजित पवार नारों को समझ नहीं पाए और उनकी सोच पर अब भी उनके पुराना साथियों का असर है।

"बटेंगे तो कटेंगे" नारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में अपनी हालिया रैलियों में दिया था। विपक्ष ने नारे में सांप्रदायिकता का आरोप लगाया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में एकता के संदेश को दोहराते हुए इसे "एक हैं तो सेफ हैं" में बदल दिया।

इस नारे से महाराष्ट्र सरकार में साथ काम कर रहे, BJP नेताओं और सहयोगियों के एक वर्ग में बेचैनी फैल गई।

शरद पवार-देवेंद्र फडणवीस आमने-सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें