महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान को लेकर महायुति के दो बड़े नेता- BJP के देवेंद्र फडणवीस और NCP के अजित पवार आमने-सामने आ गए हैं। डिप्टी CM पवार ने कहा कि ऐसे नारों की कोई जगह नहीं है। उनके साथी उप-मुख्यमंत्री फडणवीस को उनकी ये बात पसंद नहीं आई। अपने सहयोगी के इस बयान से नाराज फडणवीस ने सुझाव दिया कि अजित पवार नारों को समझ नहीं पाए और उनकी सोच पर अब भी उनके पुराना साथियों का असर है।