महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर समर्थन जुटाने या टिकट हासिल करने के लिए अलग-अलग दलों के नेताओं का मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे से मिलने का सिलसिला जारी है, जिन्हें पिछले साल तक बहुत कम लोग जानते थे। मराठों को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के तहत आरक्षण देने की मांग को लेकर पिछले साल सितंबर में आंदोलन करने के बाद जरांगे चर्चा में आए थे। तब से, वह मराठवाड़ा इलाके के जालना जिले में अंतरवाली सरती गांव में कम से कम छह बार भूख हड़ताल कर चुके हैं।