महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मुंबादेवी विधानसभा में एक मतदान केंद्र पर बड़ी ही चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक 'मृत व्यक्ति' वोट डालने पहुंच गया! एंथोनी ब्रिगेंजा नाम का एक वोटर गोवा से वोट डालने आए, लेकिन पोलिंग बूथ पर पहुंच कर उन्हें पता चला है कि उन्हें तो मृत घोषित कर दिया गया है। हालांकि, लंबी बहस के बाद उन्हें वोट देने की इजाजत दे दी गई। यह घटना मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में मुंबई सेंट्रल के एक मतदान केंद्र पर हुई।