महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है नवाब मलिक... ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी किसी भी कीमत पर नहीं चाहती थी कि अजित पवार नवाब मलिक को चुनाव मैदान में उतारें, लेकिन महायुति गठबंधन में साथ होने के बावजूद अजित ने सबके खिलाफ जाकर मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर से टिकट दिया। अब नवाब मलिक ने NCP को किंगमेकर बताया और कहा कि महायुति उनके खिलाफ लड़ रहा है और बीजेपी के लोगों के खिलाफ होने बावजूद वह यह चुनाव लड़ रहे हैं।