Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'आतंकवादी' वाले बयान पर करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि वह योगी हैं और राष्ट्र उनकी पहली प्राथमिकता है। सीएम आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से मैं खड़गे जी की टिप्पणियों को सुन रहा हूं। मैं योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है।