Get App

महाराष्ट्र चुनाव 2024: बिजली, सड़क, पानी... पुणे के लोगों ने जारी किया अपना 'नागरिक घोषणापत्र' उम्मीदवारों को सौंपी बुनियादी मुद्दों की सौंपी लिस्ट

Maharashtra Election 2024: दक्षिण पुणे के मोहम्मदवाड़ी और उंद्री के लोगों ने एक स्थानीय कल्याण मंच के तत्वावधान में अपर्याप्त जलापूर्ति, अक्सर होती बिजली कटौती, ट्रैफिक की समस्या, वेस्ट डिस्पोजल एंड मैनेजमेंट, अतिक्रमण और रात में पुलिस गश्त की कमी आदि की लंबे समय से चली आ रही नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना खुद का घोषणापत्र तैयार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:30 PM
महाराष्ट्र चुनाव 2024: बिजली, सड़क, पानी... पुणे के लोगों ने जारी किया अपना 'नागरिक घोषणापत्र' उम्मीदवारों को सौंपी बुनियादी मुद्दों की सौंपी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव 2024: बिजली, सड़क, पानी... पुणे के लोगों ने जारी किया अपना 'नागरिक घोषणापत्र'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पुणे के लोगों ने बुनियादी मुद्दे उठाने के लिए ‘नागरिक घोषणापत्र’ जारी किया। इसके जरिए जनता ने अपनी मांगों का मसौदा तैयार कर उम्मीदवारों से अपने चुनावी घोषणापत्रों में इन मांगों को शामिल करने का आग्रह किया है। बुनियादी मुद्दों के आधार पर नागरिकों ने नियमित पानी की सप्लाई की कमी, खस्ताहाल सड़क, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, खराब जल निकासी सिस्टम, ध्वनि प्रदूषण, अक्सर होती बिजली की कटौती और विकास योजनाओं को लागू करने की जरूरत जैसी मांगों को उठाया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दक्षिण पुणे के मोहम्मदवाड़ी और उंद्री के लोगों ने एक स्थानीय कल्याण मंच के तत्वावधान में अपर्याप्त जलापूर्ति, अक्सर होती बिजली कटौती, ट्रैफिक की समस्या, वेस्ट डिस्पोजल एंड मैनेजमेंट, अतिक्रमण और रात में पुलिस गश्त की कमी आदि की लंबे समय से चली आ रही नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना खुद का घोषणापत्र तैयार किया है।

60 सोसायटी में नहीं पानी की सप्लाई!

उनका दावा है कि इलाके की 60 से ज्यादा रेजिडेंशियल ‘सोसायटी’ में 18 साल से ज्यादा समय से खासकर पानी की सप्लाई समेत दूसरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें