महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पुणे के लोगों ने बुनियादी मुद्दे उठाने के लिए ‘नागरिक घोषणापत्र’ जारी किया। इसके जरिए जनता ने अपनी मांगों का मसौदा तैयार कर उम्मीदवारों से अपने चुनावी घोषणापत्रों में इन मांगों को शामिल करने का आग्रह किया है। बुनियादी मुद्दों के आधार पर नागरिकों ने नियमित पानी की सप्लाई की कमी, खस्ताहाल सड़क, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, खराब जल निकासी सिस्टम, ध्वनि प्रदूषण, अक्सर होती बिजली की कटौती और विकास योजनाओं को लागू करने की जरूरत जैसी मांगों को उठाया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी।