Get App

Maharashtra Election: युवक ने की मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश, बताया 'गद्दार', तभी गाड़ी से उतरे एकनाथ शिंदे, देखें VIDEO

Maharashtra Chunav 2024: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घटना कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नसीम खान के दफ्तर के बाहर हुई। Moneycontrol Hindi इस वायरल वीडियो की स्वंतत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। घटना के बाद शिंदे खान के कार्यालय में पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से घटना के बारे में पूछताछ की और पूछा कि क्या वे इस तरह के व्यवहार को उचित मानते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 12:29 AM
Maharashtra Election: युवक ने की मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश, बताया 'गद्दार', तभी गाड़ी से उतरे एकनाथ शिंदे, देखें VIDEO
Maharashtra Election 2024: युवक ने मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश, बताया 'गद्दार', तभी गाड़ी से उतरे एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले को एक शख्स ने रोकने की कोशिश की। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति शिवसेना को तोड़ने और सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ देने के लिए उन्हें ‘गद्दार’ कहता सुनाई दे रहा है। विधानसभा के लिए मतदान से एक हफ्ते पहले सामने आया वीडियो राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, वीडियो मुंबई के साकीनाका इलाके का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि संतोष कटके नाम के एक युवक ने काले झंडे लहराकर शिंदे के काफिले को रोकना की कोशिश की और उन्हें ‘गद्दार’ कहा। इस घटना के बाद शिंदे को अपना काफिला रोककर गाड़ी से बाहर निकलना पड़ा।

कांग्रेस उम्मीदवार के दफ्तर के बाहर हुई घटना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें