महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले को एक शख्स ने रोकने की कोशिश की। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति शिवसेना को तोड़ने और सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ देने के लिए उन्हें ‘गद्दार’ कहता सुनाई दे रहा है। विधानसभा के लिए मतदान से एक हफ्ते पहले सामने आया वीडियो राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।