Maharashtra Assembly Polls Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की ओर है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से इस गठबंधन की झोली में 238 सीटें आ रही हैं। विपक्ष 50 सीटों पर सिमट चुका है। महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के प्रभावशाली प्रदर्शन पर शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि नतीजे दर्शाते हैं कि यह लहर नहीं, बल्कि सुनामी थी।