Maharashtra Election 2024: चाचा vs भतीजा, असली बनाम नकली की लड़ाई! महाराष्ट्र में दांव पर लगा है कई दिग्गजों का चुनावी भविष्य

शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में अजित पवार को बड़ा झटका दिया था, जिनके गुट को चुनाव आयोग ने असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के रूप में मान्यता दी है। उन्हें विधानसभा चुनावों में भी प्रतिद्वंद्वी गुट को पटखनी देने का भरोसा है, जबकि अजित पवार अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की उम्मीद कर रहे हैं

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Election 2024: चाचा vs भतीजा, असली बनाम नकली की लड़ाई!

महाराष्ट्र में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनावों में राजनीति के कई दिग्गज खिलाड़ियों का चुनावी भविष्य दांव पर लगा हुआ है। NCP (SP) सुप्रीमो शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी-अपनी पार्टियों के लिए लोगों का वोट हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में अजित पवार को बड़ा झटका दिया था, जिनके गुट को चुनाव आयोग ने असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के रूप में मान्यता दी है। उन्हें विधानसभा चुनावों में भी प्रतिद्वंद्वी गुट को पटखनी देने का भरोसा है, जबकि अजित पवार अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

दूसरी ओर, शिवसेना के शिंदे और उद्धव गुटों की बात करें, तो लोकसभा चुनाव में दोनों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में जनता किसे पार्टी की विरासत का असल हकदार मानती है, इसका निर्धारण अब विधानसभा चुनाव के नतीजों से होने की उम्मीद है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को असल शिवसेना के रूप में मान्यता दी है।

MVA बनाम महायुति


महाराष्ट्र में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), उद्धव की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) का हिस्सा हैं। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं।

BJP महाराष्ट्र की 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और NCP ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और NCP (SP) 86 सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं।

शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं। वहीं, NCP के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं।

शिवसेना की लिड़ाई- मुंबई का बादशाह कौन?

शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच की लड़ाई मुख्यत: ‘मुंबई का बादशाह कौन’ पर केंद्रित है। दरअसल, देश की आर्थिक राजधानी में पहले अविभाजित शिवसेना का दबदबा था, लेकिन अब पार्टी के दोनों गुट वहां आमने-सामने हैं।

वहीं, चाचा-भतीजे (शरद और अजित पवार) में पश्चिमी महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर होने का अनुमान है, जिसे पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। शरद पवार ने अपनी चुनावी रैलियों में क्षेत्र के मतदाताओं से बागियों (अजित पवार और उनकी पार्टी के उम्मीदवारों) को हराने की अपील की है। वहीं, अजित पवार अपने चाचा के पक्ष में सहानुभूति की लहर पैदा होने के डर से उनके खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने से बचते दिखे हैं।

लोकसभा चुनावों में NCP (SP) ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि NCP को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा था। वहीं, शिवसेना (UBT) नौ सीटों पर विजयी रही थी, जबकि शिवसेना के खाते में सात सीटें गई थीं।

Maharashtra Cash Row: बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर क्या लगे आरोप, होटल से मिला कितना पैसा? पुलिस ने दिए सभी सवालों के जवाब

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 20, 2024 6:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।