Maharashtra Election: चुनाव में भाइयों के लिए प्रचार करने उतरे एक्टर रितेश देशमुख, धर्म को लेकर कह दी बड़ी बात

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने भाइयों के चुनाव प्रचार के लिए अभिनेता रितेश देशमुख लातूर में एक रैली की। रैली में रितेश ने महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर महायुति सरकार की जमकर आलोचना की। धीरज देशमुख कांग्रेस के टिकट पर लातूर ग्रामीण से और अमित देशमुख लातूर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं।

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Riteish Deshmukh: एक्टर रितेश देशमुख लातूर में अपने भाइयों के समर्थन में रैली की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाला जाएगा। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इस बीच चुनाव प्रचार के लिए अभिनेता रितेश देशमुख भी मैदान में उतर गए हैं। वह अपने दोनों भाइयों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रितेश ने अपने भाइयों और कांग्रेस उम्मीदवार अमित देशमुख और धीरज देशमुख के समर्थन में लातूर में एक रैली की। रैली में रितेश ने महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर महायुति सरकार की जमकर आलोचना की।

लातूर में रितेश ने अपने भाइयों के समर्थन में की रैली

लातूर में अपने भाइयों के समर्थन में एक रैली में बोलते हुए रितेश देशमुख ने उनके परिवार पर जनता के भरोसे पर गर्व जताया। उन्होंने हुए कहा, "हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है कि लोगों का हम पर भरोसा है। कांग्रेस पार्टी हमारे खून में है और यह हमसे कभी अलग नहीं होगी।"


इसके साथ ही पिछले पांच सालों से सामाजिक मुद्दों को लोगों के सामने रखने के लिए उन्होंने अपने भाई धीरज देशमुख के समर्पण की सराहना की। इसके साथ ही अभिनेता ने महायुति सरकार की आलोचना करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने मतदाताओं को सर्तक करते हुए कहा,"इस बार का माहौल भी लोकसभा चुनाव जैसा ही है। आपके सामने एक गंभीर खतरा है, इस पर ध्यान दें इसका शिकार न बनें।"

रैली में रितेश ने क्या कहा

रैली में रितेश देशमुख ने आगे कहा, "भगवान कृष्ण ने हमें सिखाया है कि 'कर्म ही धर्म है'। जो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है वह अपने धर्म को पूरा कर रहा है। वहीं जो अपना काम ईमानदारी से नहीं करते, वे धर्म को अपनी ढाल के रूप में इस्तेमाल करने लगते हैं और दावा करते हैं कि धर्म खतरे में है। हर पार्टी कहती है, 'धर्म बचाओ, धर्म बचाओ', मानो वह खतरे में हो, लेकिन धर्म हमारा है, यह हम सभी के लिए खास होता है। जो लोग आपसे 'धर्म बचाने' के लिए कह रहे हैं, वास्तव में वे धर्म से खुद को बचाने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि असल में उनकी पार्टी खतरे में है।"

रितेश को दोनों भाई कहां से लड़ रहे चुनाव

बता दें की रितेश को दोनों भाई कांग्रेस की टिकट पर लातूर से चुनाव लड़ रहे हैं। धीरज देशमुख कांग्रेस के टिकट पर लातूर ग्रामीण से और अमित देशमुख लातूर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं। धीरज दूसरी बार लातूर ग्रामीण से चुनावी मैदान में हैं।

उन्होंने पहली बार 2019 में शिवसेना के सचिन देशमुख को 1.21 लाख वोटों से हराया था। इस सीट से बीजेपी ने रमेश कराड को मैदान में उतारा है। वहीं धीरज के बड़े भाई अमित देशमुख लातूर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उन्होंने पहली बार 2009 में जीत हासिल की थी और तब से लगातार तीन जीत हासिल की हैं।

कब होगा महाराष्ट्र में चुनाव

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें है जिस पर 20 नवंबर एक ही चरण में मतदान होगा। वही इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएगा।

NCP नेता नवाब मलिक ने कहा 'आम्ही किंगमेकर राहणार' बोले- हमारे बिना कोई सरकार नहीं चलेगी, BJP पर भी खूब बरसे

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 11, 2024 3:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।