Mizoram Election 2023: कांग्रेस (Congress) की राज्य इकाई के प्रमुख लालसावता (Lalsawta) ने सात नवंबर को मिजोरम (Mizoram) में होने वाले चुनाव में 40 विधानसभा सीट में से कम से कम 25 सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया। PCC चीफ ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता हासिल करने के बाद भ्रष्टाचार खत्म करने और सुशासन लाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाएगी। 77 साल के अनुभवी नेता लालसावता ने न्यूज एजेंसी PTI से इंटरव्यू में दावा किया कि केवल कांग्रेस ही मिजोरम को ‘‘वित्तीय संकट’’ से बाहर निकाल सकती है। उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) शुरू करने का वादा किया।
