Get App

Mizoram Election 2023: अब 3 दिसंबर को नहीं आएगा मिजोरम चुनाव का रिजल्ट, EC ने बदली मतगणना की तारीख

Mizoram Election 2023: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतगणना (Result) पहले तीन दिसंबर को तय की गई थी। इसके साथ ही चार और राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी वोटों की गिनती होनी है। हालांकि, इन राज्यों में मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 01, 2023 पर 10:04 PM
Mizoram Election 2023: अब 3 दिसंबर को नहीं आएगा मिजोरम चुनाव का रिजल्ट, EC ने बदली मतगणना की तारीख
Mizoram Election 2023: अब 3 दिसंबर को नहीं आएगा मिजोरम चुनाव का रिजल्ट, EC ने बदली मतगणना की तारीख

Mizoram Election 2023: चुनाव आयोग (EC) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों (Mizoram Election Result) की तारीख में बदलाव कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से बदलकर 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) कर दिया है। EC का कहना है, "आयोग को अलग-अलग हलकों से कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से हफ्ते के किसी दूसरे दिन में बदलने का अनुरोध किया गया है।"

आयोग ने अपने बयान में कहा कि रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस आधार पर मतगणना का दिन बदलने पर फैसला लिया गया है।

मतगणना पहले तीन दिसंबर को तय की गई थी। मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान 7 नवंबर को हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें