Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Election) के लिए केवल चार दिन बचे हैं। जहां पूरे राज्य में चुनावी माहौल बना हुआ है, तो वहीं एक जिला ऐसा भी है, जहां देखने से ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि राज्य में चुनाव हैं। ममित (Mamit) जिले की सड़कें अभी तक राजनीतिक दलों के उत्सवों, पोस्टरों, बैनरों या राजनीतिक नेताओं के कटआउट से नहीं सजी हैं। जिले में केवल मिजो नेशनल फ्रंट, कांग्रेस, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और बीजेपी के कुछ छोटे झंडे लहरा रहे हैं। इस जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं - हाचेक, ममित और डम्पा।
