पिछले दो महीनों से देश कोई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) लॉन्च नहीं हुई है। आखिरी बार 7 जुलाई को गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई गई थी। जबकि रेल मंत्रालय के आधिकारिक दस्तावेज बताते हैं कि चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से कम से कम नौ ट्रेनों को तैयार कर के रवाना कर दिया है। इस फैक्ट्री में ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बनाया जाता है।