Get App

चुनावी वादे पूरे करने पर महाराष्ट्र सरकार पर पड़ेगा 35,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ

महायुति ने चुनावों के दौरान महाराष्ट्र की सत्ता में लौटने के लिए कई वादे किए थे। बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन ने नई एंप्लॉयमेंट बेनेफिट स्कीम, महिलाओं को कैश ट्रांसफर बढ़ाने और पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानों को 15,000 रुपये ट्रांसफर सहित कई वादे किए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 6:40 PM
चुनावी वादे पूरे करने पर महाराष्ट्र सरकार पर पड़ेगा 35,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ
गठबंधन ने कहा था कि लाडली बहन योजना के तहत हर महीने ट्रांसफर का अमाउंट बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत से बीजेपी गदगद है। लेकिन, राज्य के नए मुख्यमंत्री को जल्द एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। नई सरकार को मार्च तक अतिरिक्त 9,000 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। अगले वित्त वर्ष के लिए उसे अतिरिक्त 35,000 करोड़ रुपये का इंतजाम करना पड़ेगा। यह पैसा उसे चुनावी वादे पूरा करने के लिए जुटाने होंगे। मनीकंट्रोल के विश्लेषण से यह जानकारी मिली है।

महायुति ने मतदाताओं से किए थे कई वादे

महायुति ने चुनावों के दौरान महाराष्ट्र की सत्ता में लौटने के लिए कई वादे किए थे। महायुति में BJP के अलावा एनसीपी-अजीत और शिवसेना-शिंदे शामिल हैं। बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन ने नई एंप्लॉयमेंट बेनेफिट स्कीम, महिलाओं को कैश ट्रांसफर बढ़ाने और पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानों को 15,000 रुपये ट्रांसफर सहित कई वादे किए थे।

मार्च तक करने होंगे अतिरिक्त 8807 करोड़ खर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें