200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के चुनाव (Rajastha Assembly Elections) 2023 के आखिर तक होने की उम्मीद है। राज्य में कांग्रेस (Congress) पार्टी अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कड़ी और करीबी लड़ाई लड़ने की उम्मीद है। चुनाव आयोग की तरफ से अक्टूबर 2023 तक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान (Voting) और मतगणना (Counting) की तारीखों की घोषणा करने का अनुमान है। राज्य में मतदान एक ही चरण में होने की संभावना है। जैसे ही ECI चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा, आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।