Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी नए-नए फॉर्मूले और समीकरण बना रही है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जयपुर में देर रात सीनियर नेताओं के साथ मंथन भी किया। बीजेपी ने चुनाव में निचले स्तर तक मैनेजमेंट के लिए स्थानीय नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के नेताओं की मदद लेने का भी फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने राज्य को 7 जोन में बांटा है। साथ ही बीजेपी ने दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को 44 जिलों की कमान सौंपी है।