Get App

राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने निचले स्तर तक के लिए बनाया मैनेजमेंट प्लान, दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को सौंपी गई जिलों की जिम्मेदारी

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने चुनाव में निचले स्तर तक मैनेजमेंट के लिए स्थानीय नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के नेताओं की मदद लेने का भी फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने राज्य को 7 जोन में बांटा है। साथ ही बीजेपी ने दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को 44 जिलों की कमान सौंपी है। संगठन के स्तर पर भी दूसरे राज्यों के स्थानीय नेताओं को भी चुनाव की ड्यूटी पर लगाया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 4:50 PM
राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने निचले स्तर तक के लिए बनाया मैनेजमेंट प्लान, दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को सौंपी गई जिलों की जिम्मेदारी
राजस्थान विधानसभा चुनवा: BJP ने निचले स्तर तक के लिए बनाया मैनेजमेंट प्लान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी नए-नए फॉर्मूले और समीकरण बना रही है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जयपुर में देर रात सीनियर नेताओं के साथ मंथन भी किया। बीजेपी ने चुनाव में निचले स्तर तक मैनेजमेंट के लिए स्थानीय नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के नेताओं की मदद लेने का भी फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने राज्य को 7 जोन में बांटा है। साथ ही बीजेपी ने दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को 44 जिलों की कमान सौंपी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में इन सभी नेताओं को विधानसभा के हिसाब से उनकी जिम्मेदारियां भी कर दी गई हैं। इसके लिए दूसरे राज्यों के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों को राजस्थान भेजा जाएगा।

इन नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने प्रभार के जिले में मुद्दों को तय करें, वहां के उम्मीदवारों की मदद करें, केंद्र से आने वाले नेताओं की क्रार्यक्रम का मैनेजमेंट देखें। इसके अलावा चुनाव से जुड़े दूसरे कई बड़े कामों में भी उनकी भूमिका होगी।

किस नेता को कहां की जम्मेदारी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें