Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र राजधानी जयपुर में मंगलवार को जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों को दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने, स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का कानून लाने तथा युवाओं को पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों सहित 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।