Get App

Rajasthan Election: 400 रुपए में LPG सिलेंडर, 10 लाख रोजगार और जाति जनगणना सहित कांग्रेस ने किए ये प्रमुख वादे

Rajasthan Election 2023: खड़गे ने कहा कि हमारे पास 'नया राजस्थान' के लिए विजन 2030 है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि इस घोषणापत्र को तैयार करने के लिए 3.5 करोड़ लोगों ने हमें सुझाव दिए। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है

Akhileshअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 1:18 PM
Rajasthan Election: 400 रुपए में LPG सिलेंडर, 10 लाख रोजगार और जाति जनगणना सहित कांग्रेस ने किए ये प्रमुख वादे
Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत पहले ही राज्य के लोगों के लिए 7 गारंटियों की घोषणा कर चुके हैं

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र राजधानी जयपुर में मंगलवार को जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों को दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने, स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के मुताबिक न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) का कानून लाने तथा युवाओं को पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों सहित 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।

साथ ही घोषणा पत्र में प्रदेश में जाति जनगणना करवाने तथा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर की राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का भी वादा किया गया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार पुन: बनने पर 'चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा' की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जाएगी। इसी तरह परिवार की एक महिला सदस्य को साल में 10,000 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी और पांच साल में कुल 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा।

गहलोत पहले ही कर चुके हैं 7 गारंटियों की घोषणा

सीएम अशोक गहलोत पहले ही राज्य के लोगों के लिए 7 गारंटियों की घोषणा कर चुके हैं। इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 500 से 1.05 करोड़ परिवारों के लिए एलपीजी सिलेंडर, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून, लैपटॉप या शामिल हैं। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर और अंग्रेजी माध्यम में स्कूली शिक्षा भी इनमें शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें