Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाया कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में उसके पक्ष में लहर होने के बारे में समाचार या राय के रूप में विज्ञापन दे रही है। BJP ने चुनाव आयोग से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई।
