Get App

Rajasthan Election 2023: 'राज्य में कांग्रेस की लहर' अखबारों में विज्ञापन पर BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Rajasthan Election 2023: अपनी शिकायत में बीजेपी ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह लोगों को राज्य में सत्ता में आने पर उसकी गारंटी का लाभ पाने के लिए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए कह रही है, जो कि ‘भ्रष्ट’ तरीकों का सहारा लेना है। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता अमित मालवीय और ओम पाठक भी शामिल थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 8:32 PM
Rajasthan Election 2023: 'राज्य में कांग्रेस की लहर' अखबारों में विज्ञापन पर BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत
Rajasthan Election 2023: अखबारों में विज्ञापन पर BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाया कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में उसके पक्ष में लहर होने के बारे में समाचार या राय के रूप में विज्ञापन दे रही है। BJP ने चुनाव आयोग से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई।

अपनी शिकायत में बीजेपी ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह लोगों को राज्य में सत्ता में आने पर उसकी गारंटी का लाभ पाने के लिए मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए कह रही है, जो कि ‘भ्रष्ट’ तरीकों का सहारा लेना है। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता अमित मालवीय और ओम पाठक भी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा, "फोन करने वाले के लिए एक पंजीकृत नंबर तैयार किया गया था, जिससे यह धारणा बनी कि किसी खास उम्मीदवार या पार्टी, खासकर कांग्रेस पार्टी को वोट देने से केवल फोन करने वाले को ही फायदा होगा।"

शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस ने ये विज्ञापन दिया है, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें