Get App

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार का दौर थमा, अब 25 नवंबर को होगा मतदान

Rajasthan Election 2023: इन सीट पर 5,25,38,105 मतदाता हैं और 1863 उम्मीदवार हैं। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार शाम छह बजे थम गया। शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। नियमों के अनुसार, अब चुनाव को लेकर कोई जनसभा या जुलूस नहीं निकाल सकेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 6:43 PM
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार का दौर थमा, अब 25 नवंबर को होगा मतदान
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार का दौर थमा, अब 25 नवंबर को होगा मतदान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए जनसभाओं और रैलियों का दौर बृहस्पतिवार को थम गया। उम्मीदवार अब घर-घर जाकर ही मतदाताओं से अपील करेंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट में 199 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। इन सीट पर 5,25,38,105 मतदाता हैं और 1863 उम्मीदवार हैं। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार शाम छह बजे थम गया। शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

नियमों के अनुसार, अब चुनाव को लेकर कोई जनसभा या जुलूस नहीं निकाल सकेगा। अब मतदान से पहले चुनाव संबंधी कोई भी मामला टेलीविजन या किसी दूसरे माध्यम से जनता के लिए प्रसारित नहीं किया जा सकता।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इन प्रावधानों का उल्लंघन करता है, तो उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा।ल

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति, जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या उम्मीदवार नहीं है या सांसद या विधायक नहीं है, वह चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें