क्या विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान BJP में सबठीक चल रहा है? अगर आप राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) की मानें तो पार्टी की राजस्थान इकाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। राठौर सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। वह झोटवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हाल में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बारे में पूछने पर राठौड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव में जीत हासिल करना चाहते हैं। राठौड़ को राजस्थान भाजपा के हाई प्रोफाइल नेताओं में से एक माना जाता है। शूटिंग में ओलंपिक मेडल हासिल कर चुके राठौर दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में वह केंद्र में मंत्री भी थे। वह उन कुछ सासंसदों में शामिल हैं, जिन्हें पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में उतारा है।
