Get App

Rajasthan Election 2023: 'ये मैडम का राज है' अपने गढ़ में वुसंधरा राजे का कायम है दबदबा, लोग पूछ रहे हैं- वे नहीं तो कौन?

Rajasthan Election 2023: इस चुनाव में भी, बीजेपी को इस क्षेत्र में बढ़त मिलती दिख रही है, जिसमें कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जैसे जिलों में फैली 17 विधानसभा सीटें हैं। हालांकि, इस बार यहां उत्साह कम है और राज्य के दूसरे इलाकों की तरह कोई सीधी लहर नहीं है। इसके दो कारण हैं। एक तो वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमीन पर गुस्से नहीं है। उनकी सरकार की योजनाओं और सामाजिक न्याय पहलों की सराहना की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 6:53 PM
Rajasthan Election 2023: 'ये मैडम का राज है' अपने गढ़ में वुसंधरा राजे का कायम है दबदबा, लोग पूछ रहे हैं- वे नहीं तो कौन?
अपने गढ़ में वुसंधरा राजे का कायम है दबदबा, लोग पूछ रहे हैं- वे नहीं तो कौन?

Rajasthan Election 2023: हाड़ौती रीजन, जहां अभी भी बूंदी साम्राज्य के अवशेष हैं, राजस्थान में हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है। इसके दोनों दिग्गज राज्य के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इसी क्षेत्र से जीते थे। शेखावत ने पहली बार 1977 में छबड़ा सीट जीती थी और राजे 20 साल से झालरापाटन का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस चुनाव में भी, बीजेपी को इस क्षेत्र में बढ़त मिलती दिख रही है, जिसमें कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जैसे जिलों में फैली 17 विधानसभा सीटें हैं। हालांकि, इस बार यहां उत्साह कम है और राज्य के दूसरे इलाकों की तरह कोई सीधी लहर नहीं है।

India Express के मुताबिक, इसके दो कारण हैं। एक तो वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमीन पर गुस्से नहीं है। उनकी सरकार की योजनाओं और सामाजिक न्याय पहलों की सराहना की जा रही है, लेकिन कांग्रेस समेत मौजूदा विधायकों के प्रति नाराजगी भी है। दूसरा कारण राज्य बीजेपी में राजे की जगह को लेकर अनिश्चितता है।

दारा स्टेशन के एक छोटे व्यवसायी राकेश मीणा कहते हैं, “वो हमारे लिए सब कुछ है। राजे बीजेपी में अकेली नेता हैं, जो अब तक सीएम पद के लिए दावा कर सकती हैं।"

एक हाउस वाइफ सोनिया सैनी कहती हैं, “मेरे गांव में हर कोई उनके बारे में बात करता है। उनकी तरफ से किए गए विकास के कामों के कारण हमारा शहर ऐसा दिखता है। हम महिलाओं के लिए भी वह अच्छी रहेंगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें