Rajasthan Election 2023: हाड़ौती रीजन, जहां अभी भी बूंदी साम्राज्य के अवशेष हैं, राजस्थान में हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है। इसके दोनों दिग्गज राज्य के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इसी क्षेत्र से जीते थे। शेखावत ने पहली बार 1977 में छबड़ा सीट जीती थी और राजे 20 साल से झालरापाटन का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस चुनाव में भी, बीजेपी को इस क्षेत्र में बढ़त मिलती दिख रही है, जिसमें कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जैसे जिलों में फैली 17 विधानसभा सीटें हैं। हालांकि, इस बार यहां उत्साह कम है और राज्य के दूसरे इलाकों की तरह कोई सीधी लहर नहीं है।