Rajasthan Polls: राजस्थान में मतदान से ठीक पहले एक मंच पर दिखे पीएम मोदी और वसुंधरा राजे, सियासी गलियारों में अटकलें शुरू

Rajasthan Polls: अपने संबोधन में राजे ने कहा कि पीएम मोदी का लोहा पूरा देश मानता है और आज पूरा विश्व उनका नेतृत्व स्वीकारता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "देश की जनता 2024 में हैट्रिक के लिए मोदी जी का बेसब्री से इंतजार कर रही है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के माध्यम से लोगों को संबल मिला है

अपडेटेड Nov 22, 2023 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Polls: राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 25 नवंबर को होना है

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (PM Narendra Modi-Vasundhara Raje) मंगलवार को एक मंच पर नजर आए। इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया कि राजे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व के बीच 'सब ठीक-ठाक' है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि वोटिंग से ठीक पहले इस चुनावी सभा के जरिए बीजेपी की ओर से मतदाताओं को 'संदेश' देने की कोशिश की गई है। प्रचार का शोर 23 नवंबर की शाम को थम जाएगा।

मतदान से कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी और राजे के एक साथ एक मंच पर आने और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जाने के इसलिए भी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं, क्योंकि बीजेपी ने इस चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

सियासी गलियारों में अटकलें शुरू


खुद प्रधानमंत्री मोदी राज्य में अपने शुरुआती चुनावी भाषणों में कहा चुके हैं कि इस चुनाव में बीजेपी का चेहरा 'कमल का फूल' है। पीएम मोदी ने अक्टूबर में चितौड़गढ़ जिले में हुई एक रैली में यह बात कही थी। उस दौरान राजे भी मौजूद थीं। बता दें कि कमल बीजेपी का चुनाव चिह्न है। राजे के समर्थक जबकि उन्हें इस दौड़ में सबसे आगे मानते हैं वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित ना करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधती रही है। इसे राज्य में बीजेपी की अंदरूनी खींचतान बताती रही है। हालांकि इस बारे में कुछ भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से राजे बचती रही हैं।

विपक्ष को चुप कराने की कोशिश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल में अपनी सभाओं में बीजेपी को 'पूरी तरह बिखरी हुई पार्टी' बताते हुए दावा किया था कि इसमें सारे बड़े नेताओं को किनारे कर दिया गया है। जानकारों के अनुसार पीएम मोदी और राजे ने शायद इसी को लेकर संदेश देने की कोशिश की है। हालांकि पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी से इनकार किया। राजे ने मंच से न केवल पीएम मोदी की जमकर तारीफ की बल्कि यहां तक कहा कि देश की जनता 2024 में सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। अगले साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं।

पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में अपने धुआंधार चुनावी दौरे की शुरुआत अंता (बारां) में चुनावी सभा से की. हाडोती इलाके में इस सभा के दौरान मंच पर राज्य के बड़े नेताओं में केवल राजे थीं. इसके अलावा उनके बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह और पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी थे. राजनीति के जानकारों के अनुसार हाल ही के समय में इस तरह का पहला मौका था. और मंच पर मोदी का जब फूलों की बड़ी माला से स्वागत किया तो फ्रेम में दो बड़े चेहरे मोदी व राजे के ही थे. मंच पर मोदी के एक ओर राजे व दूसरी ओर दुष्यंत बैठे थे. कार्यक्रम के दौरान मोदी इन दोनों से संवाद करते भी नजर आए।

राजे ने की जमकर तारीफ

अपने संबोधन में राजे ने कहा कि पीएम मोदी का लोहा पूरा देश मानता है और आज पूरा विश्व उनका नेतृत्व स्वीकारता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "देश की जनता 2024 में हैट्रिक के लिए मोदी जी का बेसब्री से इंतजार कर रही है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के माध्यम से लोगों को संबल मिला है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी सहित दिग्गज आज राजस्थान में करेंगे चुनाव प्रचार, प्रियंका भी मागेंगी वोट

यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला भी बोला और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार की योजनाएं सिर्फ अखबारों में हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सभा में उमड़ी भीड़ के बारे में दुष्यंत सिंह से हुई चर्चा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह जनसमूह दिखाता है कि 'हाडोती के मन में राजस्थान में परिवर्तन की भावना कितनी प्रचंड है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।