Telangana Elections: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इन तीनों राज्यों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इसबीच तेलंगाना में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीआरस को सत्ता से बेदखल कर दिया है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है कि तेलंगाना में उन्हें कांग्रेस की जीत का पूरा भरोसा था।