झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली सूची में ही अच्छी-खासी संख्या में उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। झारखंड में पार्टी ने 66 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की है। 81 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के तहत बीजेपी के हिस्से 68 सीटें आई हैं। सहयोगी आजसू के पास 10 सीटे हैं, तो वहीं JDU के पास 2 और LJP (रामविलास) के पास एक। महाराष्ट्र में बीजेपी ने 99 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के पास 156 सीटें हैं।