Numerology Predictions 2025 : नया साल नई शुरुआत लेकर आता है। अतीत की चुनौतियां पीछे छूट जाती हैं और सुनहरा भविष्य धीरे-धीरे आकार लेने लगता है। जब भविष्य की बातें हों और सितारों का जिक्र ना हो,अंकशास्त्र के पन्ने ना खुले, ऐसा शायद संभव नहीं है। वो कहते हैं ना कि सितारों से आगे जहां और भी हैं, यकीन कीजिए या ना कीजिए,इसका फलसफा यही है कि ग्रहों की दशा और दिशा,अंक ज्योतिष जैसी चीजें हमारी-आपकी जिंदगी पर कुछ ना कुछ असर डाल रहे होते हैं। ऐसे में ये सवाल आपके मन हो सकता है कि ये साल कैसा रहेगा। बाजार में कैसा रिटर्न मिलेगा। 2025 किन अंकों के लिए बेहद खास होने वाला है। आज हम 2025 की गुत्थी अंकों की जुबानी सुलझाएंगे,वह भी देश के जानेमाने Astro-Numerologist संजय बी जुमानी के साथ।