Get App

Mulank 3 Predictions 2025: मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, करियर से लेकर लव लाइफ के बारे में जानें

Mulank 3 Predictions 2025: साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और 2025 की शुरुआत होने वाली है। 2025 के शुरुआत के साथ लोग ये भी जानने को उत्सुक हैं कि उनका आने वाला साल कैसा रहेगा। ऐसे में अगले साल मूलांक तीन वालों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं इस खबर में

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 6:20 AM
Mulank 3 Predictions 2025: मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, करियर से लेकर लव लाइफ के बारे में जानें
Mulank 3 Predictions 2025: जानें कैसा होगा मूलांक 3 का साल 2025, यह साल इन लोगों के करियर के मामले में काफी अच्छा रहने वाला है।

Mulank 3 Predictions 2025: मूलांक 3 के लोगों का ये साल उनकी रिश्तों को काफी मजबूती देगा। जिस भी जातक का जन्म किसी भी वर्ष या किसी भी महीने के दिनांक 03, 12, 21 या 30 को हुआ है, उनका मूलांक 03 के होता हैं। अंक 03 का स्वामी ग्रह गुरु होता है, जो ज्ञान और धर्म के गुरु माने जाते हैं। वहीं चन्द्रमा और सूर्य इसके मित्र ग्रह कहे जाते हैं, जबकि मंगल और सूर्य भी इसके सहयोगी माने जाते हैं। पुखराज इस अंक का शुभ रत्न माना जाता है।

अंक 03 के जातक शिक्षा, मीडिया, प्रबंधन, विधि और प्रशासन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हैं। गुरु एक आध्यात्मिक ग्रह है और ऐसे जातकों का भाग्योदय अक्सर किसी धार्मिक गुरु के आशीर्वाद से होता है। साल 2025 का प्रमुख अंक 09 है, जिसका स्वामी मंगल है। इसके प्रभाव में 01, 02 और 03 अंक के मित्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेंगे।

मूलांक 3 का स्वास्थ्य 

मूलांक 3 के लोगों का स्वास्थ्य साल 2025 में काफी अच्छा रहने वाला है, फरवरी और अगस्त में इन मूलांक के लोगों को कुछ समस्या हो सकती है। साल 2025 में मूलांक 3 के लोगों को बीपी, यूरिन या लीवर से संबंधित कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। 09 फरवरी से 27 मार्च तक का समय सांस के रोगियों के लिए कुछ कठिनाई ला सकता है। बीपी और शुगर के मरीजों को जनवरी में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होगी। मूलांक 09 अर्थात मंगल आपके आत्मबल को मजबूती प्रदान करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें