निवेश का रशिफल में हम आपको बता रहें हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना। राशि के हिसाब से कैसे बनाएं निवेश स्ट्रैटेजी, MF या रियल एस्टेट, कहां बनेगा पैसा? मेष से लेकर मीन तक कैसे करें प्लानिंग? ये सब बताने के लिए हमारे साथ हैं सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाल। सबसे पहले ग्रहों की स्थित पर नजर डाल लेते हैं। इस महीने मंगल मिथुन राशि में और सूर्य वृश्चिक राशि में होंगे। बुध वृश्चिक राशि में और शुक्र धनु राशि में होंगे। शनि कुंभ राशि में और बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे। इससे शेयर बाजार में स्टेबिलिटी संभव है।लार्ज और मिडकैप शेयर्स में रैली संभव है।