Get App

कुछ घंटों की दिक्कत के बाद Google Maps फिर से हुआ ठीक, यूजर्स को मिली राहत

Google Maps Down: Google Maps इस समय कई क्षेत्रों में आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे कई यूजर्स मैप्स को पूरी तरह से लोड नहीं कर पा रहे हैं या मोबाइल डिवाइस पर दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्याओं की 4,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 5:13 PM
कुछ घंटों की दिक्कत के बाद Google Maps फिर से हुआ ठीक, यूजर्स को मिली राहत
Google Maps Down: Android और iOS यूजर्स परेशान, Google Maps नहीं दिखा रहा लिस्टिंग और लोकेशन

Google Maps Down: कुछ घंटों तक चली तकनीकी खामी के बाद अब गूगल मैप्स ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। पहले, दुनियाभर से हजारों यूजर्स ने शिकायत की थी कि ऐप मैप लोड नहीं कर पा रहा है, लिस्टिंग नहीं दिखा रहा है और दिशा-निर्देश भी उपलब्ध नहीं करा रहा था।

बता दें कि डाउनडिटेक्टर पर 4,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Android और iOS यूजर्स को यह समस्या ज्यादा झेलनी पड़ी, जबकि गूगल मैप्स का वेब वर्जन सामान्य रूप से चलता रहा।

लगभग शाम 5:22 PM पूर्वी मानक समय पर, Google के डैशबोर्ड ने बताया कि हमारी इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक करने पर काम कर ही है और "सुधार के संकेत" दिखाई दे रहे हैं। Engadget की टेस्टिंग में भी पाया गया कि उसी समय के बाद से ऐप सही तरीके से दिशा-निर्देश देने लगा।

बताते चलें कि कुछ घंटों पहले Google Maps में आउटेज की समस्या आ गई थी, जिससे कई यूजर्स मैप्स को पूरी तरह से लोड नहीं कर पा रहे थे या मोबाइल डिवाइस पर दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं कर पा थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें