हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार को विशेष माना गया है। कहा जाता है कि इस दिन लक्ष्मी मां की आराधना करने से लाभ मिलता है। घर में सुख-समृद्धि आती है। दिवाली का त्योहार भी अब बेहद नजदीक आ गया है। घरों की साफ सफाई आखिरी हिस्से पर पहुंच गई होगी। दिवाली के मौके पर लोग साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान देते हैं। घर की सफाई एक दिन का काम नहीं है। इसकी सफाई दिवाली के आने से पहले ही शुरू हो जाती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अन्य त्योहारों के मुकाबले आखिर दिवाली के मौके पर ही इतनी ज्यादा सफाई क्यों की जाती है? दिवाली के मौके पर लोग कोने-कोने तक की सफाई करते हैं।
