Get App

Holi 2025: होली पर तुलसी का यह छोटा सा उपाय कर देगा कमाल, धन की नहीं होगी कमी

Holi 2025: होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी है। इस दिन होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। मान्यता है कि कुछ खास ज्योतिषीय उपाय करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं और समृद्धि आती है। खासतौर पर तुलसी से जुड़े उपाय बेहद शुभ माने जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 8:13 AM
Holi 2025: होली पर तुलसी का यह छोटा सा उपाय कर देगा कमाल, धन की नहीं होगी कमी
Holi 2025: होली पर तुलसी का पौधा लगाने से ग्रह दोष समाप्त होंगे

होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी है। पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला ये पर्व अबीर-गुलाल की बौछार और आपसी प्रेम का संदेश देता है। लेकिन होली से पहले होलिका दहन की परंपरा और भी खास है, जिसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि अगर इस शुभ अवसर पर कुछ खास ज्योतिषीय उपाय किए जाएं, तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं। खासतौर पर तुलसी से जुड़े उपाय जीवन में धन, शांति और सकारात्मकता लाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

तो क्या आप जानते हैं कि इस होली पर कौन से खास उपाय करने चाहिए जो आपके भाग्य को चमका सकते हैं? आइए, देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से जानते हैं इन उपायों का रहस्य!

ज्योतिषाचार्य का क्या कहना है?

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुदगल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि , इस साल होली 15 मार्च को मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तुलसी का पौधा इस दिन विशेष रूप से पूजनीय होता है। जिस घर में तुलसी का वास होता है, वहां माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और समृद्धि बनी रहती है। इसलिए, होली के दिन तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें