Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ के आयोजन के पहले उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी में देश के कोने कोने से आए साधुओं के अलावा विदेश से भी साधु-संतों के आने का सिलसिला जारी है। सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ को लेकर तैयारियां सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं हो रही है। बल्कि इसका असर यूपी के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी होने जा रहा है। महाकुंभ 2025 के श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या में भी बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन स्थानों पर भी मूलभूत सुविधाएं विकसित किए जाने के निर्देश दिए हैं।