महाशिवरात्रि पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। ये पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन का प्रतीक है। इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं, रात्रि जागरण करते हैं और विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई शिव आराधना से पुण्य की प्राप्ति होती है, सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रूप से गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, चावल, भांग और धतूरा आदि अर्पित करना शुभ माना जाता है।
