महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और रात्रि जागरण करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन शिव आराधना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस वर्ष पंचांग भेद के कारण महाशिवरात्रि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को दिन में आरंभ होकर 27 फरवरी की सुबह समाप्त होगी।