हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि एक विशेष आध्यात्मिक पर्व माना जाता है, जो फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण भगवान शिव की आराधना में लीन होकर व्रत, उपवास और रात्रि जागरण करते हैं। शास्त्रों में इस रात को दिव्य और फलदायी बताया गया है, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन शिव भक्ति से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि की रात तंत्र साधकों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे इस दौरान अपनी साधना और सिद्धियों को जाग्रत करने के लिए विशेष तंत्र क्रियाएं करते हैं।